कोढ़ा नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में शनिवार को एक बार फिर भीषण सड़क जाम देखने को मिला. जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान सबसे चिंताजनक दृश्य उस वक्त देखने को मिला. जब एक एम्बुलेंस जाम में फंस गयी और काफी देर तक उसमें फंसे मरीज को बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं मिल सका. जाम सुबह करीब 1 बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक स्थिति जस की तस बनी रही. एम्बुलेंस में गंभीर रूप से बीमार मरीज को पास के अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन सड़क जाम के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रयास किया कि किसी तरह रास्ता बनाया जा सके. लेकिन बेकार रहा. स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों का कहना है कि गेड़ाबाड़ी बाजार क्षेत्र में जाम कोई नई बात नहीं है. आये दिन जाम की स्थिति बनती है. लेकिन नगर पंचायत और ट्रैफिक विभाग की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. बाजार में अनियमित पार्किंग, सड़क किनारे अतिक्रमण और चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था की कमी इस समस्या को और बढ़ा रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष बल की तैनाती की जाय और अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाय. साथ ही, आपातकालीन वाहनों के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

