7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट रहा ब्लैकआउट

कटिहार रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट रहा ब्लैकआउट

ट्रेनों को रोका गया, ट्रेनों की बत्ती भी गुल की गयीकटिहार कटिहार रेलमंडल में डीआरएम सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर पूरी तरह से निर्धारित समय में ब्लैक आउट रहा. रेल प्रशासन द्वारा कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में उक्त निर्धारित समय पर न सिफ रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, ट्रेन, इंजन, सिग्नल, हेड लाइट, ब्रेक बैन सहित रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, रेल क्षेत्र आदि में पूरी तरह लाइट को ऑफ कर दिया गया. बल्कि उक्त मॉकड्रिल के 10 मिनट की अवधि के अंतराल में कटिहार सहित निर्धारित रेलवे स्टेशन से रेल परिचालन भी पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी हाटेबाजार एक्सप्रेस ट्रेन आदि में भी रेल प्रशासन द्वारा लाइट को पूरी तरह से ऑफ कर दिया गया. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से स्टेशन परीसर में लगातार उद्घोषणा के माध्यम से अपील की जा रही थी कि उक्त अवधि के बीच यात्री अपने- अपने जगह पर अंधेरे में स्थिर होकर बैठे रहे और परेशान न हो. वही रेल एसपी हरिशंकर कुमार के दिशा निर्देश पर रेल क्षेत्र में सुरक्षा की अतिरिक्त विशेष व्यस्था की गई थी. रेल क्षेत्र अंतर्गत सभी मुख्य जगह पर रेल पुलिस और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा बढ़ाते हुए सिर्फ दो गेटों से प्रवेश और निकास चालू रखा गया था. जहां यात्रियों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही थी. कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेल क्षेत्र में मॉकड्रिल से पहले ही सभी अलर्ट थे. रेल पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार और प्रभारी आरपीएफ कमांडेंट फरीद स्वयं लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे थे. रेल प्रशासन अंतर्गत उक्त मॉकड्रिल के अवधि में सर्कुलेटिंग एरिया में भी सभी प्रकार के व्हीकल के परिचालन आदि को रोक लगा दिया गया था. रेल प्रशासन पूरी घटना को सुरक्षा के दृष्टिकोण से वीडियोग्राफी की जा रही थी. इसी क्रम मे रेल प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर को सार्वजनिक तौर पर जारी किया गया था. मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक समाप्त होते ही पुनः सभी सामान्य हो गया. इसके अलावा आयोजित मॉकड्रिल के दौरान रेल क्षेत्र अंतर्गत प्रशाशन द्वारा अचानक आग पर कैसे काबू पाया जाए और जानमाल की रक्षा की जाये आदि कई सारी बातों की जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया. जिसमें फायर बिग्रेड आदि के आने पर अथवा समय पर नहीं पहुंचने आदि कई बिन्दुओं पर मॉकड्रिल के तहत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel