– बड़ा बाजार में तत्काल पेट्रोलिंग को लेकर थानाध्यक्ष ने किया आश्वस्त कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर माह-ए-रमजान और ईद को देखते हुए शहर के बड़ा बाजार हाट में स्थायी पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि एसपी को भी दी गयी है. चैंबर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे गए पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि माह-ए-रमजान और ईद को देखते हुए शहर के बड़ा बाजार हाट के व्यवसायियों द्वारा बड़ा बाजार हाट में स्थायी पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की गयी है. बड़ा बाजार हाट में पुलिस की स्थायी व्यवस्था नहीं रहने से आये दिन यहां असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जाता है. थानाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल बड़ा बाजार में पेट्रोलिंग को लेकर महासचिव को आश्वस्त किया. उन्होंने उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. इस संबंध में बड़ा बाजार हाट स्थित मां सती कलेक्शन के प्रोपराईटर ने एक वीडियो भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि रविवार को दिन-दहाड़े असामाजिक तत्वों का एक झुंड उनकी दुकान में मारपीट करते हुए घुस गया. विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. स्थायी पुलिस बल की व्यवस्था नहीं रहने से आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. महासचिव ने व्यवसायियों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए बड़ा बाजार हाट में स्थायी पुलिस बल की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है