15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा विधानसभा में प्रकाशित की गयी मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, पूर्व विधायक

कोढ़ा विधानसभा में प्रकाशित की गयी मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, पूर्व विधायक

कटिहार एसआईआर प्रक्रिया के तहत एक अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची जो चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गयी. बिहार में वैसे 65 लाख लोग मतदाता सूची से हटाया जबकि, कोढा विधानसभा क्षेत्र में 18550 लोगों जिनका नाम काटा गया. बूथ पर जो सूची सार्वजनिक की गयी. इसमें घोर अनियमितता बरती गई है. उक्त बातें कोढा की पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कही. प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्तमान सूची में कई को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि अभी भी वे जीवित हैं. मतदाता को एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में बनाया गया. एक मुखिया के घर में दो मतदाता हैं. इनके हाउस नंबर में चार और लोगों को जोड़ा गया है. जिनसे इनको कोई मतलब भी नहीं है. ऐसे कई मतदाता हैं जिनके घर की संख्या में स्थानीयता और गांव का नाम उल्लेख किया गया है. कई ऐसे मतदाता हैं जिनका गृह संख्या शून्य है. पूर्व विधायक ने कहा कि महागठबंधन के मतदाताओं के नाम बहुत ही होशियारी से गायब कर दिये गये हैं. इसके बावजूद जिला चुनाव अधिकारी कटिहर के अनुसार सब कुछ सही बता रहा है. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर कई साक्षय हमारे पास मौजूद है. उदाहरण के तौर पर अरजान निशा बीआर25/140/135186 सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद डिलीटेड 65 लाख लोगों के नाम को सार्वजनिक किया गया. बूथ नंबर 59 पर बीएलओ द्वारा चिपकाई गई सूची में इन्हे मृत घोषित कर दिया गया.इस बूथ पर ऐसे कई हाउस नंबर हैं. जिनमें मुस्लिम महादालित और आदिवासी मतदाता का नाम उसी हाउस नंबर के तहत पंजीकृत है. बूथ नंबर 27 में, सीरियल नंबर 150 में, मो अज़रूद्दीन अंसारी जो स्थानीय मुखिया भी हैं. हाउस नंबर 187 में हैं. इस हाउस नंबर में कुल 6 लोग हैं. ऐसे चार अन्य मतदाता हैं, जिनसे इनका कोई वास्ता ही नहीं है. मोहम्मद दुलाल वायएसबी 1959287 ये कोढा ब्लॉक के संदलपुर के मतदाता हैं. इनका पूरा परिवार कोढा प्रखंड में है. लेकिन इनका नाम दूसरे प्रखंड फलका के मोरसंडा पंचायत के बूथ नंबर 32 में सीरियल नंबर 92 में है. जो लगभग 20 किमी दूर है आदि ऐसे कई मामले है. उन्होंने आरोप लगाया की सोची समझी साजिश के तहत हमारे प्रत्येक मुख्य मतदाताओं के घरों में, एक या दो मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे कई लोग हैं जिनके परिवार में चार सदस्यों का मकान संख्या अलग है और एक या दो मतदाताओं के पास दूसरे स्थान पर घर की संख्या ही अलग है. कई ऐसे मतदाता है जो लोकसभा में वोट दिए लेकिन इस विधानसभा में उनका नाम ही नहीं है. मौके पर कटिहार जिला पर्यवेक्षक कमलेश ओझा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय, पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे, कोढा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव, फलका प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजीद आलम सहित मतदाता सूची में शामिल गड़बड़ी के शिकार मोरसंडा पंचायत के मुखिया अजरुद्दीन अंसारी, वार्ड सदस्य असजद हुसैन, शेख मुंसफ आदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel