कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में घटित चोरी कांड का खुलासा किया है. इस कार्रवाई के दौरान तीन लाख रुपये नकदी बरामद कर उसे सहरसा पुलिस के हवाले कर दिया. पतरघट थाना के भद्दी गांव निवासी मक्का व्यापारी अभिनंदन मधेपुरा से बैंक से तीन लाख निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में पतरघट बाजार स्थित काली मंदिर के पास एक दुकान पर रुके. जहां उन्होंने बाइक बाहर खड़ी कर दी. कुछ देर बाद लौटने पर देखा कि उनकी बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये नकद और तीन चेकबुक गायब थे. इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. चोरी कांड की जांच के दौरान कुछ अहम सुराग कोढ़ा थाना क्षेत्र से जुड़ते नजर आये. इसी आधार पर कोढ़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुरावगंज निवासी किशन कुमार के घर पर छापेमारी की. जहां से तीन लाख की चोरी गई राशि बरामद कर ली गयी. हालांकि आरोपित मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

