अधिकारियों को दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम की समस्या से निपटने को लेकर एसडीओ ने शनिवार को बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया. एसडीपीओ- 2, ट्रैफिक डीएसपी, नगर पंचायत के नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ, कोढ़ा थानाध्यक्ष, नगर पंचायत कोढ़ा के मुख्य पार्षद भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की स्थिति व आमलोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लिया. जाम की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बाजार को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जायेगा. ताकि आमलोगों को आवागमन में सुविधा मिले और फुटकर विक्रेताओं का रोजगार भी प्रभावित न हो. बैठक में यह भी विचार-विमर्श हुआ कि ठेला-खोमचा एवं छोटे दुकानदारों के लिए निर्धारित स्थान तय कर उन्हें व्यवस्थित किया जाय. सड़क पर अतिक्रमण कम हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. ट्रैफिक डीएसपी ने यातायात नियमों के पालन पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मुख्य पार्षद नगर पंचायत कोढ़ा ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और नगर पंचायत मिलकर ठोस योजना बनायेंगे. आने वाले दिनों में बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. ताकि जाम की समस्या से स्थायी निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

