कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ आज कटिहार प्रखंड के दलन पुरब पंचायत अंतर्गत राय घटवार टोला, सरबासा, मझैली तथा कटिहार पंचायत के टपका घेाषवाबड़़ी तथा दिग्घी पोखर टोला गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं से अवगत हुए. भ्रमण क्रम में दलन पुरब पंचायत के राय घटवार टोला में ग्रामीण बैजनाथ राय ,बैजू राय, शंकर राय के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री के द्वारा सरकार की विविध योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने की सराहना करते हुए गांव में एक बड़ा पक्का चबूतरा सह शेड के निर्माण की मांग की. कटिहार पंचायत के दिग्घी पूरब टोला में भी मुन्ना उराँव, सरपंच लालू उराँव, पूर्व सरपंच डोमन उराँव द्वारा गांव में एक बड़ा पक्का चबूतरा सह शेड के निर्माण की मांग पर अपनी सहमति जताते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने इसके शीघ्र निर्माण हेतु अनुशंसा की है. भ्रमण क्रम में कटिहार पंचायत के चाँय टोला टपका पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि चाँय टोला टपका गांव में विद्युत आपूर्ति उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टपका के निकट अधिष्ठापित ट्रांसफार्मर से हो रहा है. लेकिन ट्रांसफार्मर से गांव की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर रहने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति अबाध गति से नहीं हो पा रहा है एवं हमेशा लोड सेडिंग बनी रहती है. जिससे गांव के विद्युत उपभोक्ताओं को कठिनाई हो रही है. चाँय टोला टपका के ग्रामीणों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री से चाँय टोला टपका गांव में ही एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. जिससे ग्रामीणों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हो सके. ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल मौके पर ही पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया तत्पश्चात विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर चाँय टोला टपका में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया है. भ्रमण क्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री के संग भाजपा नेता धर्मनाथ तिवारी, बंधु उरांव, सुखदेव उरांव, मनोज उरांव, अतुल मंडल, सबला उरांव के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

