कटिहार मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को खासकर अहले सुबह व रात में ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. लगातार मौसम के टेंपरेचर में गिरावट देखी जा रही है. पिछले दो तीन दिनों से लगातार टेंपरेचर में गिरावट से ठंड का पुरा अनुभव होने लगा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. सूर्य की किरने ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई तो शाम होते ही बढ़ते ठंड ने एक बार फिर से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. जैसे-जैसे दिन ढलता गया ठंड का प्रकोप भी बढ़ता गया. ठंड से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों का सहारा लिया. सुबह व रात के समय कुहासे से जहां ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ रहा तो दूसरी तरफ सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमें पड़ रहे है. एक तरफ जहां गर्म कपड़ों का बाजार अब गरमाने लगा है तो दूसरी तरफ ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में गीजर व रूम हीटर की स्टॉक दुकानदारों ने बढ़ा ली है. हालांकि अभी लोगों का रूम हिटर खरीदारी को लेकर दुकानों की रुख नहीं हुई है. लेकिन बढ़ते ठंड को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने गीजर और रूम हीटर स्टॉक जरूर कर लिए है. आगे कुछ दिनों में तापमान नीचे लुढ़कने वाला है. मौसम विभाग ने आगे कुछ दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होने के पूरे दावे किए हैं. पंजाबी सुबह व शाम के बाद ठंड का भरपूर एहसास हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

