39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लेलहा चौक से हथिया दियारा जानेवाली सड़क जर्जर

लेलहा चौक से हथिया दियारा जानेवाली सड़क जर्जर

Audio Book

ऑडियो सुनें

-15 वर्ष पूर्व बनी सड़क चलने लायक नहीं -जगह-जगह बन आये गढ्ढे, रात में होती है आवागमन में अधिक परेशानी -चार पंचायत के साठ से सत्तर हजार लाेग हैं प्रभावित कटिहार. लेलहा चौक से हथिया दियारा जानेवाली सड़क जर्जर है, हालत इस कदर हो गयी है कि सड़क अब चलने लायक नहीं है,जिसका नतीजा है कि चार पंचायतों में दिघरी, रामपुर, राजवाड़ा, दलन पूरब पंचायत के करीब साठ से सत्तर हजार की आबादी प्रभावित है. गांववालों का कहना है कि करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व विधायक कोटे से सड़क बनी थी, उसके बाद से देखरेख व मेंटनेंश के अभाव में सड़क जर्जर हो गया है. करीब ढाई से तीन किलोमीटर की लम्बी सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन आये हैं. दिन में लोग किसी तरह आवागमन कर अपने घर पहुंच जाते हैं लेकिन रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह उग आये गढ्ढे को पार कर गांव के लोग रात में किसी तरह गिरते पड़ते घर पहुंचते हैं, यही कारण है कि चार पंचायत के लोगों को रात में आवागमन में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. मो कमरूल हक, महबूब आलम, नसीम, आजाद समेत अन्य की माने तो उक्त सड़क चार पंचायत के लोगों के लिए लाइफलाइन का कार्य करती है, बावजूद उक्त सड़क की हालत बद से बदतर है. चार पंचायत के अलग-अलग मुखिया को बार-बार इसकी शिकायत करने का भी कोई लाभ अब तक उनलोगों को नहीं मिल पा रही है, ऐसा इसलिए कि सभी अलग अलग पंचायतों के मुखिया द्वारा एक दूसरे पर ठिकड़ा फोड़कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि उक्त सड़क निर्माण के बाद गांव वालों को काफी सुविधा मिली है, लेकिन देखरेख के अभाव की वजह से अब यह सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. उनलोगों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इसकी मरम्मत नहीं करायी जाती है तो शीघ्र ही आंदोलन किया जायेगा, सड़क निर्माण के लिए निकाली गयी थी प्रभातफेरी अलग-अलग चारों पंचायत में रामपुर, दलन पूरब, राजवाड़ा एवं दिघरी के लोगों का कहना है कि काफी संघर्ष के बाद उक्त सड़क का निमाण पन्द्रह वर्ष पूर्व कराया गया था, इसके लिए सभी पंचायतों द्वारा पहले पंचायत प्रतिनिधियों को समस्याओं से अवगत कराया गया था, इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण गांव के लोगाें द्वारा सड़क निर्माण को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी थी,जो हथिया दियारा से लेकर डीएम कार्यालय तक गांववाले प्रभातफेरी निकालकर अपनी आवाज को बुलंद किया था, तब जाकर कुछ दिन के बाद लेलहा चौक से हथिया दियारा तक करीब ढाई से तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण हो पाया था, लेलहा चौक से हथिया दियारा चौक तक जानेवाली सड़क करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व विधायक फंड से निर्माण कराया गया था. चार पंचायत में दिघरी, राजवाड़ा, रामपुर और दलन पूरब पंचायत के लोगों के लिए उक्त सड़क एकमात्र आवागमन का साधन है, वह सड़क काफी जर्जर हाे चुकी है. मरम्मती को लेकर सभी पंचायत के प्रतिनिधियों को ध्यान देने की जरूरत है, शीघ्र ही इस पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा. नेमूल हक, मुखिया, दलन पूरब पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel