– ग्रामीणों की पक्की सड़क की मांग हसनगंज कालसर के प्राथमिक विद्यालय कालसर से यादव टोला तक जाने वाली कच्ची सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. वर्षों पूर्व निर्मित यह सड़क अब गड्ढे में तब्दील हो गयी है. बीच में बनी पुलिया केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. जब सड़क कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो जाती है. सड़क एक गांव से दूसरे गांव को सीधे जोड़ती है. ग्रामीण सुबोध कुमार विश्वास, सुशील कुमार, राहुल कुमार, कल्पना देवी, मीरा देवी, ज्योति कुमारी, अनामिका कुमारी व समाजसेवी अमरनाथ यादव सहित अन्य लोगों ने सड़क के निर्माण व मरम्मत की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बीचों-बीच पंचायत स्तर से वर्षों पहले पुलिया का निर्माण कराया गया था. सड़क निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया. खेती-बाड़ी और फसल लाने-ले जाने में भी दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. जो एक गंभीर समस्या है. उन्होंने संबंधित विभाग से शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है. ताकि दोनों गांवों के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. ग्रामीणों ने पंचायत में सड़क, नाला, स्वास्थ्य और साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जतायी. इन बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

