10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले सात से आठ दिनों तक जिलेवासियों को ठंड से नहीं मिलेगी राहत

अगले सात से आठ दिनों तक जिलेवासियों को ठंड से नहीं मिलेगी राहत

अधिकतम तापमान तीन डिग्री नीचे गिरकर 18 पर पहुंचा तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा – लगातार तीसरे दिन धूप नहीं खिलने से कड़के की ठंड लोगों को घरों में दुबकने को किया मजबूर कटिहार कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह बेहाल कर दिया है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता जा रहा है. ठंड भरे इस मौसम में सोमवार का दिन अब तक का सबसे कोल्ड डे के रूप में दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान में सीधे तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो इस वर्ष के ठंडे मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है. तापमान में अचानक आई इस गिरावट ने आमलोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोगों की समस्या और ज्यादा बढ़ रही है. ठंड से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. गर्म कपड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ है. लोग गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन भी पहले की तुलना में अधिक कर रहे हैं. चाय, कॉफी, सूप और अंडा अन्य गर्म व्यंजनों की मांग बढ़ गई है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में गीजर, हीटर और हॉट फैन की बिक्री में भी तेजी देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि ठंड बढ़ते ही इन उपकरणों की मांग अचानक बढ़ गई है. सड़कों पर भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है. चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. सुबह के समय काम पर निकलने वाले मजदूरों, रिक्शा चालकों और राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास करके दो-तीन दिनों से सूर्य नहीं निकलने से लोगों को ठंड से एक जरा भी राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड यूंही बरकरार रहने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel