27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, सीसीटीवी से लैस है बाजार

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, सीसीटीवी से लैस है बाजार

आजमनगर होली व ईद को लेकर थाना प्रांगण में रविवार के दिन शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ रिजवान आलम, थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बैठक की शुरुआत करते हुए थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक तत्वों तथा हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस की एक टीम क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहेंगे. प्रशासनिक स्तर पर कोई अप्रिय घटना ना हो. इस तरह की व्यवस्था की गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हालांकि आजमनगर बाजार के एक-एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. चौक चौराहा पर चौकीदार वफादार तैनात कर दिये जायेंगे. बैठक को बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ रिजवान आलम ने भी संबोधित कर दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुल कर त्योहार मनाए जाने की अपील की. आलमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर इजहार आलम, राजद नेता मेराज आलम, आजमनगर पंचायत के मुखिया डॉ भरत कुमार राय, बबलू मंडल, कृष्ण कुमार राय, अमित पांडे, पंचायत समिति सदस्य मखदूम आलम आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें