प्रतिनिधि, हसनगंज थाना कांड संख्या 33/25 की अपहृता को गुप्त सूचना पर हसनगंज पुलिस ने कुर्सेल कदवा क्षेत्र से बरामद किया. हसनगंज पुलिस ने शनिवार की दोपहर अपहृता को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां ने हसनगंज थाना में अपनी पुत्री की गायब होने का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में पुलिस ने कारवाई करते हुए गुप्त सूचना पर अपहृता को कुर्सेल कदवा क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुए न्यायालय में पेश किया. इस अवसर पर एसआई अर्जुन कुमार सहित महिला पुलिस बल आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

