14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोनों महिलाओं के शव घर पहुंचे ही परिजनों में मचा कोहराम

दोनों महिलाओं के शव घर पहुंचे ही परिजनों में मचा कोहराम

शुक्रवार देर रात किनारे खड़े हाइवा में ऑटो ने मारी थी टक्कर प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुरसंडा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम एनएच 81 मुख्य सड़क किनारे खड़ी हाइवा में ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चार महिलाएं एवं पुरुष जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. शनिवार को दो महिलाओं का शव पोस्टमार्टम कराकर जैसे ही घर पहुंच परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र से ऑटो पर छह लोग सवार होकर प्राणपुर थाना क्षेत्र होते हुए डंडखोरा एवं कदवा थाना क्षेत्र के निजी घर जाने के क्रम में प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुरसंडा मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पहले से खड़ी हाईवा में जोरदार ठोकर मारने से संझली हेंब्रम 60 वर्ष पति सोहराय टूडडू, पंसठा थाना डंडखोरा एवं मंती मरांडी 30 वर्ष पति बब्लू हेंब्रम, भररी थाना कदवा निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिसे प्राणपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल कटिहार में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. ऑटो पर सवार अन्य चार महिला एवं पुरुष को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर ऑटो सहित चालक अनुज कुमार शर्मा पिता दिनेश शर्मा, कुमहड़ी थाना कदवा निवासी को गिरफ्तार कर तथा मेडिकल जांच कराकर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस मौके पर प्राणपुर थाना में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार शर्मा के साथ कई पुलिस बल मौजूद थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel