14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएस कॉलेज के परीक्षा विभाग से 90 नल की एक साथ चोरी

डीएस कॉलेज के परीक्षा विभाग से 90 नल की एक साथ चोरी

– एक माह से संचालित हो रही है इग्नू की परीक्षा, बंद कमरों से हुई चोरी, प्राथमिकी को दिया आवेदन कटिहार डीएस कॉलेज में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी प्रशासनिक भवन से इन्वर्टर, मोटर, बैट्री, जुलॉजी विभाग से इन्वर्टर व नयी बैट्री पूर्व में चोरी हो गयी. इग्नू के सामने से चापाकल व पानी की मशीन से नल, प्राचार्य आवास में रखा महिला छात्रावास का वर्तन भी चोर ले गये. किसी मामले को लेकर नगर थाना में आवेदन दिये गये किसी में नहीं दिये गये. जिसका नतीजा है कि चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. नयी चोरी की घटना के क्रम में आठ जनवरी को परीक्षा विभाग से एक साथ करीब 90 नलों की चोरी कर ली गयी. जिसके बाद से कॉलेज परिसर में हड़कम्प मच गया. हालांकि रखवाली करने वाले रात्रि प्रहरी का कहना है कि इसमें हुई चोरी के दौरान ताला नहीं टूटी न ही दरवाजे तोड़े गये. जिसके बाद से हो रही चोरी पर अब सवालिया निशान खड़ा होने लगा है. मालूम हो कि पिछले एक माह से परीक्षा भवन में इग्नू की परीक्षा संचालित हो रही है. इग्नू के कोऑर्डीनेटर डॉ बिलास कुमार झा ने कहा, आठ जनवरी की रात एक साथ परीक्षा विभाग के तीनों मंजिल से एक सौ से कुछ कम की संख्या में नल की चोरी हो गयी. तीन मंजिला भवन के गर्ल्स व ब्यॉज शौचालय के सभी नल चोरी हो गये हैं. विधानसभा चुनाव से पूर्व परीक्षा विभाग में बड़ी संख्या में नल लगाये गये थे. वो भी चोरी हो गये. चुनाव के दौरान चुनाव पदाधिकारियों व जिला प्रशासन की ओर सभी परीक्षा विभाग के सभी जगहों पर नल लगाये गये थे. आठ जनवरी की रात सभी के सभी नल चोरी हो गये. नगर थाना में प्राथमिक दर्ज करने को लेकर प्राचार्य के आदेश पर आवेदन दिया गया है. सभी चोरी गये करीब एक सौ से कुछ कम नये नल दस जनवरी शनिवार को लगा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel