कुरसेला एसपी वैभव शर्मा ने गुरुवार को कुरसेला पहुंच कर जाम को लेकर एनएच 31 व एसएच 77 स्टेशन रोड का बारिकी अवलोकन किया. एसपी ने आये दिन लगने वाले सड़क जाम समस्या के स्थितियों का जायजा लिया. जानकारी में बताया गया कि उन्होंने थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश से जाम लगने के वजहों का जानकारी लिया. एसपी ने सड़कों के परिचालन व्यवस्था का व्यवस्थित बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जानकारी अनुसार एसपी ने जाम लगने के समस्या को दूर करने की बात कही. गौरतलब है कि एनएच 31 पर आये दिन जाम लगने की स्थिति बनते रहती है. जाम की स्थिति कभी बढ़ कर बारह घंटे से अधिक का हो जाता है. सड़क पर वाहनों की कतारें नवगछिया से लेकर बखरी तक पहुंच जाती है. मार्गो पर जाम लगने के सिलसिला बना रहता है. जाम में फंसने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मक्का का सीजन प्रारम्भ होने से रैंक प्वाइंट से आवाजाही करने वाले ट्रक व ट्रैक्टरों से स्टेशन रोड का मार्ग व्यस्त बन जाता है. जिससे इन मार्गों पर परिचालन करना कठिन हो जाता है. उसके बाद एनएच 31 व एसएच 77 भाग को फुटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से सड़क भाग छोटा पड़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है