कोढ़ा कोढ़ा थाना कांड संख्या 312/25 के प्राथमिकी अभियुक्त विकास राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त विकास राय, पिता किशोरी राय, पीरगंज वार्ड संख्या–04, थाना कोढ़ा निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

