आवागमन में ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम बंगाल की सीमा तक बने सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. इस सड़क का निर्माण होने से करीब डेढ़ से दो वर्ष हो रहा है. भरत टोला, गौरीकांत टोला, गुज्जी महानंद टोला सहित कई स्थानों पर पीसीसी दलाई सड़क किनारे से टूट गयी है. आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पतानु मंडल, मनोज कुमार मंडल, प्रसनजीत मंडल, अनिल सिंह, अमल सिंह सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने कहा, अमदाबाद प्रखंड बाढ़ क्षेत्र इलाका है. सड़क बननी चाहिए. संवेदक या इससे जुड़े अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. यहां की सड़क समय से पहले ही टूट जाती है. ग्रामीणों ने कहा, प्रखंड में भीषण बाढ़ आई थी. प्रखंड में भीषण बाढ़ आने के कारण कई सड़के जलमग्न हो गई थी. गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने के कारण कई सड़के टूट कर क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हो गई है. उपरोक्त ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करने की वजह से यह सड़क जल्द ही टूट कर जर्जर हो गया. सड़क निर्माण कार्य का जांच होनी चाहिए. समय से पहले सड़क टूट जाना अत्यंत ही दुखद बात है. सरकार की राशि का बंदर बांट कर लिया जाता है. जिस वजह सड़क टूट कर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो जाता है. उक्त ग्रामीणों ने सड़क की जांच व दुरुस्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

