10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अमदाबाद प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की समान्य बैठक आयोजित की गयी. मनरेगा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली व स्वच्छता पर्यवेक्षकों की मानदेय सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जनप्रतिनिधियों ने राजस्व कर्मचारी से मुलाकात नहीं होना, पंचायत में राजस्व कर्मचारी को नहीं बैठने व राजस्व कर्मचारियों के बिचौलिए रखने एवं निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने के नाम पर पैसा की वसूली की बात छाई रही. आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रति केंद्र 4000 उगाही करने की मुद्दा छाया रहा. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगने वाली सोलर लाइट के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ पंचायत के कुछ वार्डों में सोलर लाइट लगाई गई है. वह सही तरीके से जल नहीं रही है. सभी पंचायत में सोलर लाइट लगा था, जो अब तक नहीं लग पाया है. पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है. संचालित नहीं होता है. प्रमुख अंजूरा खातून ने बताया कि पंचायत समिति की समान्य बैठक बुलाई गई थी. विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. बीडीओ प्रखंड से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा पर चर्चा हुई. स्वच्छता पर्यवेक्षकों को 15वीं वित्त योगदाना से मानदेय देना था. नहीं दिया गया है. मुखिया एवं पंचायत सचिव को स्वच्छता पर्यवेक्षकों को 15वीं वित्त योजना से मानदेय देने के लिए कहा गया. पीएम आवास योजना के लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है. आवास योजना के लिए राशि नहीं है. सर्वे कर लाभार्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़ने को लेकर चर्चा किया गया. शौचालय निर्माण से संबंधित चर्चा हुई. शौचालय निर्माण योजना की राशि नहीं आयी है. राशि आने पर लाभार्थी को राशि उपलब्ध कराये जाने पर चर्चा की गयी. पदेन सदस्य पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि के जगह उनके अभिभावक या परिजन को बैठक में शामिल होने पर बीपीआरओ फरीद अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगली बैठक में केवल पदेन सदस्य ही बैठक में शामिल होंगे. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, जयप्रकाश यादव, तपन मंडल, युधिष्ठिर मंडल, तारिक अनवर, बीईओ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य फातेमा बीबी, पंचायत सचिव राकेश कुमार, राजेश रंजन, धर्मेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी रवि झा सहित अन्य लोक बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel