बरारी पूर्व मध्य रेलवे के काढागोला रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के निकट एक अज्ञात महिला गुरुवार की रात ट्रेन से कट गयी. रेल आरपीएफ अरविंद कुमार मौके पर पहुंचकर बरारी थाना को सुचित किया. बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है. रेल पुलिस ने बताया कि डाउन लाइन पर महिला का कटा शव मिला जो पोल संख्या – 22 / 24 के निकट रेलवे ट्रेक पर बरामद हुआ है. बरारी पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

