बरारी कड़ाके की शीतलहर को लेकर नगर पंचायत बरारी के मुख्य बाजार, हाट, बस व टैक्सी स्टेण्ड, चौक-चौराहा, गांव की गलियों, विद्यालय के निकट, स्वास्थ्य केन्द्र आदि स्थानो में अलाव की व्यवस्था की शुरूआत की गयी. नपं मुख्य पार्षद बबीता यादव, कार्यपालक दण्डाधिकारी शिवांषु शिवेश ने बताया कि लगातार शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आमजनों को थोड़ी राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. लोगों ने भी ठंड में अलाव की व्यवस्था से राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

