फलका फलका थाना क्षेत्र के हसेली गांव में शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक कविता पासवान रविवार को हसेली गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए और पीड़ित लाल कार्ड धारी को हर संभव इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है. मौके पर विधायक कविता पासवान ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना निंदनीय है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. ताकि मामले का शीघ्र और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित हो सके. साथ ही घायल पीड़ितों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गये है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार महादलित है. जिसे दबंग लोगों ने अत्याचार किया है. उसे न्याय मिलनी चाहिए. इसके लिये वे आरक्षी अधीक्षक से मिलकर बात करेंगे. आगे कहा कि सुशासन की सरकार है. कोई भी दोषी बचेगा नहीं पुलिस अपना काम कर रही है. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परमानन्द शर्मा, अनुज मंडल आदि मौजूद थे. जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

