कटिहार कंपकपा देने वाली ठंड के बीच बुधवार को निकली धूप ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचायी. सुबह की शुरुआत हालांकि कंपकंपाती ठंड के साथ हुई. ठंडी हवाओं और घने कोहरे के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे. सड़कों पर भी सुबह के समय आवाजाही कम रही. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मौसम ने करवट ली और दोपहर करीब 12 बजे के बाद आसमान साफ हुआ. सूरज के दर्शन होते ही खिलखिलाती धूप ने ठंड के असर को काफी हद तक कम कर दिया. धूप निकलते ही लोग घरों की छतों, आंगनों और खुले स्थानों में बैठकर गर्माहट का आनंद लिया. बाजार और चौक-चौराहों पर भी चहल-पहल बढ़ती नजर आयी. हालांकि बुधवार को तापमान में कोई बदलाव नजर नहीं आया. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बावजूद धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर महसूस हुई. खासकर ठंड से जूझ रहे बीमार और बुजुर्गों के लिए बुधवार का दिन पिछले कुछ दिनों से राहत भरा रहा. नववर्ष के आगमन से ठीक पहले मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी है. लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह धूप निकलती रही तो नए साल का स्वागत कुछ सुकून भरे माहौल में हो सकेगा. हालांकि राहत ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा. जैसे-जैसे शाम ढलती गई, ठंड का प्रकोप फिर बढ़ने लगा. सूर्यास्त के बाद एक बार फिर सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया और लोग गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

