– डेढ सौ करोड़ की योजना से बरारी विधान सभा में होगा काम- मंत्री – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया – महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा बरारी प्रखंड के दो पंचायतों को जोड़ने वाली देबड़ाधार पर शिशिया पंचायत व कांतनगर की करीब बीस हजार की आबादी को सुलभता प्रदान करने वाली देबड़ा धार पर आरसीसी पुल सहित 49 योजनाओं का शिलान्यास बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री असोक कुमार चौधरी ने रिमोट दबाकर किया. मंत्री ने देबड़ा धार पुल के स्थल का निरीक्षण किया. यह भी जाना कि इससे दो पंचायतो के करीब बीस हजार लोगों की कष्ट दूर होगी. लोगों को लाभ मिलेगा. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विधायक विजय सिंह के आमंत्रण पर आया हूं. इन्हे पुनः भारी मतों से विजयी बनाकर भेजिये काम करने वाले लोग है गरीब का बेटा है. गरीबी को समझता है . मंत्री ने संबोधित कर कहा कि डेढ़ सौ करोड़ की योजना कार्य का इस वित्तिय वर्ष में बरारी विधान सभा क्षेत्र मे आरंभ होगा. जिसमें 70 करोड़ की 49 योजना का शिलान्यास किया है. जिसमे ग्रामीण सड़क पुल का काम होगा. आर्थिक सम्पन्नता के लिए ग्रामीण सड़क धमनियों का कार्य करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास है. आने वाला पांच वर्ष सम्पन्नता का समय है. मूलभत संरचनाएं बन गई है. लॉ एण्ड आर्डर कंट्रोल्ड है. 21 प्रतिशत की कमी आयी है. छिटपुट जमीन विवाद घरेलू विवाद की घटनाएं होती रहती है. दूसरे राज्यों के निवेशकों ने तीन लाख करोड़ का इएम साईन किया है. अंचल सह प्रखंड भवन की स्वीकृति हो गई है. विधायक ने मांग रखी है. जिसमें काढ़ागोला पीरपैंती के बीच गंगा पर पुल निर्माण का काम जो बड़ी योजना है. भारत सरकार एवं एनएचआई से मिलकर हीं संभव है. यह ढाई हजार करोड़ की योजना है. डिग्री कॉलेज बनेगा. बरारी विधानसभा क्षेत्रों के बराकी कुरसेला एवं समेली को जोड़ने वाली 56 किमी तटबंध का 23 फीट चौड़ीकरण कार्य किया जायेगा. शिशिया हाट में प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता एवं विधायक विजय सिंह के संयोजन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मे मंत्री ग्रामीण विकास अशोक चौधरी ने बताया कि 2005 में नीतीश को जनता ने बागडोर दिया. उन्होंने तीन लाख 17 हजार करोड़ के बजट का बिहार बनाया. बिहार में अपराध चल पर था. भय का माहौल था. विधि व्यवस्था चरमरा गई थी. 20 वर्षो के कार्य काल में देश का तेज गति का राज्य बनाया. जाति उन्माद कम किया. आरक्षण देकर सभी को मुख्य धारा में लाया. महिलाओं को आगे बढ़ाया. बच्ची की पढ़ाई का इंतजाम किया. हिन्दुस्तान के इतिहास में नीतीश कुमार ने बिहार पहला विकसित राज्य बनाया. 25000 विद्यालय बनाया. प्रत्येक जिला में पॉलीटेकनिक इंजीनियरिंग कॉलेज दिया. 95 % प्रतिशत नलजल मिल रहा. शौचालय बनवाकर महिला का सम्मानित किया. साइकिल योजना पोशाक योजना दी. 14 लाख मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीण विद्यार्थियों में 8 लाख लड़किया है. बिजली घर- घर पहुंचाया. नीतीश कुमार ने कभी अगड़ा पिछड़ा नहीं किया. सभी को सम्मान दिया. अल्पसंख्यक को छात्रवास प्रत्येक जिला में दिया. मदरसा पर काम किया. अकलियत के लिए धर्मशाला बनवाया. कब्रिस्तान की घेरा बंदी की. पुराने मंदिरो की घेराबंदी का काम शुरू कराया. मूलभूत सरंचना को ठीक किया. आज गांव की महिल से शिलान्यास करा कर नारी सशक्तिकरण को सम्मान दिया. मंत्री ने जनता को आगामी विधान सभा चुनाव में भारी मतो से विधानसभा भेजने की अपील की. मंत्री असोक चौधरी को डीएम मनेश कुमार मीणा, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्या प्रो डॉ हरपाल कौर, विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश राय, लोजपा जिलाध्यक्ष संगीता देवी, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, सुशील कुमार सुमन, संजीव श्रीवास्तव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाह, भाजपा अध्यक्ष विक्की साह, अजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, राजीव भारती, प्रियंका देवी, अमरजीत सिंह, बबलू सिंह ने बुके अंगवस्त्र एवं बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर प्रेमचन्द्र साह, मनोरंजन पाल, सुभाष कुमार, उमाकांत सिंह, समेली प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम मंडल, कुरसेला अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, चन्द्र मोहन सिंह, संजय चौधरी, गुड्डु चौधरी, एसडीएम आलोकचन्द्र चौधरी, सदर एसडीपीओ टू धर्मेद्र कुमार, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ सह बीइओ माधवेन्द्र कुमार, पीओ सत्येन्द्र नारायण, आरओ बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सेमापुर ओपी हरि प्रसाद यादव, कोढा थानाध्यक्ष दलबल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

