कुरसेला स्वर्ण आयोग के सदस्य राज कुमार सिंह के कुरसेला प्रखंड मुख्यालय आगमन पर पदाधिकारियों के नेतृत्व में कर्मियों ने माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुमारी प्रियमवदा, सीओ सुश्री अनुपम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार के नीतियों से अवगत कराया. संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप, मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ट के जिला संयोजक पवन कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम महतो, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, पंस सदस्या प्रदीप महलदार ने संयुक्त रुप से अंग वस्त्र देकर श्री सिंह को सम्मानित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विकास कार्यों के संकल्पों को प्रकट किया. उन्होंने विकास के नये आयाम को प्राप्त करने व नये लक्ष्य के निर्धारण के लिये सरकार के संकल्पों को सकार करने की बात कही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर्ण आयोग का गठन कर कीर्तिमान स्थापित किया है. यह बातें सबका साथ सबका विकास को प्रमाणित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है