– अध्यक्ष ने अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी – कार्रवाई का दिये संकेत, 16 जून को बैठक कराने का निर्देश बरारी प्रखंड सभाकक्ष में प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्यवयन समिति अध्यक्ष मनोज कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक पूर्व निर्धारित समय 11 बजे आरंभ हुआ. बैठक में बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, सीडीपीओ विभा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदर्श अमन सहित सभी सदस्य व उपाध्यक्ष विक्की कुमार साह बैठक में उपस्थित हुए. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि विभागीय पदाधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति चिंता का विषय इसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा. उन्होंने बैठक को डेढ़ घंटा बाद अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण रद्द किया. साथ हीं निर्देश दिया कि अगली बैठक 16 जून को 11 बजे प्रखंड सभाकक्ष में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है