हल्की बारिश में लोगों को प्रवेश के दौरान होती है परेशानी
बेतरतीब तरीके से लगाये गये नाले के ढक्कन से लोग गिरकर हो रहे घायल
कटिहार. केबी झा कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने की जगह खतरनाक बनते जा रही है. सामने वाली जगह नाला व सड़क के बीच पड़ने से हल्की बारिश होने से लोगाें को प्रवेश में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बेतरतीब तरीके से बनाये गये नाला व उस पर लगाये गये ढक्कन ऊंचा कर दिये जाने के कारण लोग गिरकर घायल हो जा रहे हैं. हल्की बारिश में फिसलन व जलजमाव के कारण शिक्षक कर्मचारी के साथ कॉलेज के प्राचार्य भी कई बार गिरने से बच चुके हैं. ऐसा कर्मचारियों व छात्र संगठनों के सदस्यों का भी कहना है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, कमल ठाकुर, रवि सिंह, राजा यादव समेत अन्य की माने तो उक्त स्थल सड़क व बनाये गये ड्रेनेज के बीच का जगह नीचा है. यही वजह है कि हल्की बारिश की वजह से जलजमाव की समस्या हो जाती है. इतना ही नहीं उक्त जगह फिसलन भरी होने का खामियाजा आमजन से लेकर छात्र व उनके अभिभावकों को भी भुगतना पड़ता है. कॉलेज के कर्मियों की माने तो लोकसभा चुनाव के दौरान कॉलेज में रूके सेंट्रल पुलिस की वाहनों के बार- बार अंदर भीतर करने की वजह से उक्त जगह गड्ढानुमा हो गया है. तब से लेकर अब तक कॉलेज प्रशासन को इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण इस तरह की घटना होती है.
प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर जाता है पानी
छात्र संगठनों की मानें तो कॉलेज का पिछला हिस्सा में जल भर जाने के कारण हल्की बारिश में ही प्रशासनिक भवन में पानी प्रवेश कर जाता है. स्थिति इस कदर हो जाती है कि उक्त भवन से सभी तरह के कागजातों को दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने तक की नौबत आ जाती है. बाढ़ बरसात के समय में शिक्षक सदन से लेकर कॉलेज परिसर जलमग्न हो जाता है. जिससे कॉलेज संचालन में कॉलेज प्रशासन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.बरसात में बढ़ जाती है परेशानी
केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि बरसात के समय कॉलेज प्रांगण में पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ दिनों के लिए सभी कार्य को निबटारा के लिए दूसरे कक्ष में शिफ्ट तक की नौबत आ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है