23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां शीतला मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी, भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु

शहर के तेजा टोला ठाकुरबाड़ी में मां शीतला मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद मां शीतला माता प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया.

कटिहार. शहर के तेजा टोला ठाकुरबाड़ी में मां शीतला मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद मां शीतला माता प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर मां शीतला माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया. वर्ष 1957 में निर्मित मंदिर का स्थानीय निवासियों के द्वारा जीर्णोद्धार करते हुए माता की नई प्रतिमा स्थापित की गयी. इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रख्यात पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए हवन और पूजन संपन्न कराया गया. पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा. मौके पर त्रिलोकी नाथ कीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. जिससे पूरा वातावरण भक्ति में डूबा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवन में भाग लेकर पुण्य के भागी बने. प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भक्तों के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. जहां श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किये. स्थानीय लोगों ने आज का दिन ऐतिहासिक दिन बताया. इस पूरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमार, वासुदेव शर्मा, रामजी ठाकुर, मानिकचंद ठाकुर, अशोक ठाकुर, रंजीत ठाकुर, अशोक ठाकुर, पंकज दास, रंजन कुमार, रवि शर्मा, पिंटू शर्मा, शिवनारायण बरायक, अमरदीप कुमार, उमेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel