अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद के छोटा रघुनाथपुर सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा बुधवार को पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर भ्रमण के बाद विधिवत विसर्जन किया गया. सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर छोटा रघुनाथपुर में प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी. बुधवार को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य पार्षद बबलू मंडल, वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान के मौजूदगी में मां दुर्गा की प्रतिमा नगर भ्रमण कराने के बाद नम आंखों से नदी में विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, एसआई संजीत प्रसाद, एसआई इंद्रमणि महतो, एएसआई शिव शंकर तिवारी एवं पुलिस बल मौजूद थे. मौके पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शांति पूर्णिमा हाल में प्रतिमा विसर्जन कराया गया. विसर्जन में मुख्य पार्षद बबलू मंडल, वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान, स्थानीय दिवाकर प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

