कोढ़ा रौतारा थाना कांड संख्या 59/25 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अभियुक्त कपिल देव साह, पिता प्रहलाद साह, इमली टोला सहजा, थाना मनसाही निवासी है. पुलिस को सूचना मिली अभियुक्त तीनगछिया क्षेत्र में मौजूद है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनगछिया स्थित कुणाल इंटरप्राइजेज दुकान से अभियुक्त को धर दबोचा. अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

