प्राणपुर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने को लेकर सामुहिक रूप से जिला परिषद ने सीओ को ज्ञापन सौंपा. जिला परिषद की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया था. जिला परिषद शैदून निशा ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवार को जीआर राशि दिलाने को लेकर प्राणपुर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी को ज्ञापन सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन में विधायक निशा सिंह पहुंच कर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बताया गया कि जीआर राशि को लेकर जिला पदाधिकारी एवं कमिश्नर पूर्णिया से मांग किया गया है. जिसमें कमिश्नर के द्वारा सूची मांगी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तौकीर आलम के द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है. वीआईपी पार्टी के जिला प्रभारी एवं समाज सेवी गूड़िया यादव, उप प्रमुख रफीक, मुखिया अनवारा खातून, तारीक अनवर, जूलूम सिंह, तनवीर अहमद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुस्तफा, पंचायत समिति सदस्य अजमल, इम्तियाज ने मांग की. इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

