कोढ़ा बकरीद के अवसर पर कोलासी बाजार में अधिकतर दुकानें बंद रही. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदार पर्व की खुशियों में अपने परिजनों और सगे-संबंधियों के साथ मशगूल रहे. इस दौरान बाजार में रोज की तरह चहल-पहल नजर नहीं आयी. जिससे पूरा इलाका शांत और सुनसान दिखा. बकरीद मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है. जिसे कुर्बानी और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समाज के लोग धार्मिक आस्था के अनुसार बकरे की कुर्बानी देते हैं. एक-दूसरे को पर्व की बधाई देते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में दिन व्यतीत करते हैं. पर्व के मद्देनज़र कोलासी पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल लगातार गश्त करते नजर आए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. पूरे दिन भर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली. रौतारा थाना क्षेत्र में भी ईद उल अजहा का पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण और पारंपरिक तरीके से मनाया गया. कोलासी और रौतारा क्षेत्र में बकरीद पर्व सौहार्द, श्रद्धा और शांति के माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है