कटिहार यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी हाजीपुर-पाटलिपुत्र डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल तथा कोल्हापुर के लिए चलायी जा रही एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 01405 श्री छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर कटिहार स्पेशल 25 मई तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन सं. 01406 कटिहार श्री छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर स्पेशल 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन सं. 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 31 मई तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन सं 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 03 जून तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

