11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानंदा पूर्वी तटबंध जर्जर होने से परेशानी बढ़ी

महानंदा पूर्वी तटबंध जर्जर होने से परेशानी बढ़ी

बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के मधाइपुर पंचायत के बनिया टोली से मौलनापुर तक तटबंध काफी जर्जर हालत में पहुंच चुका है. जगह-जगह तटबंध टूटने व कमजोर होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया असरार अहमद ने कहा कि तटबंध की मरम्मत नहीं होने से न केवल रास्ता खराब हो गया हैं, बल्कि बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी खतरनाक रूप ले सकती है. तटबंध कई जगह बेहद कमजोर हो चुका है. कभी भी मिट्टी धंसने या कटाव की आशंका बनी रहती है. कई स्थानों पर गड्ढे होने से राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. पक्की सड़क नहीं होने से लोगों को रोजाना जोखिम भरा सफर करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता किसी चुनौती से कम नहीं है. यदि तटबंध समय पर ठीक करा दिया जाये तो लोगों को सुविधा मिलेगी. तटबंध की स्थिति बेहतर होने पर यह मार्ग इन इलाकों के लिए शॉर्टकट साबित हो सकता है. मजबूरी में ग्रामीणों को बलिया बेलौन होकर घूमकर जाना पड़ता है. समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. ग्रामीणों ने विभाग से तटबंध की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel