बलिया बेलौन भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी व गैप इन्स्टीट्यूट के निदेशक जावेद आलम ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा की पहलगाम आतंकी हमला के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों के जवान ने करारा जवाब दिया है. जितनी प्रशंसा की जाय कम है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. देश भर में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा की यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के प्रतिशोध में की गयी. 26 निर्दोष नागरिकों की जान गयी थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर सटीक हमले किये. युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई आवश्यक थी. मैंने देश की सेवा गर्व से की है. आवश्यकता पड़ने पर पुनः सेवा के लिए तत्पर हूं. देश के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. आतंक के विरुद्ध यह सख्त कदम हमारे दुश्मनों को उचित संदेश देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

