– महीनों से पेंशन के लिए लगा रहे प्रतिनिधियों का चक्कर कटिहार विगत तीन माह से विवि व महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन, पेंशन के भुगतान पर ग्रहण लगने से पेंशनरों की हालत खराब है. पेंशन के अभाव में एक ओर जहां दवा से लेकर इलाज को लेकर परेशान हो रहे हैं. दूसरी ओर इसके आस में जनप्रतिनिधियों से लेकर महाविद्यालय व कॉलेजों का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. बिहार राज्य विवि तथा महाविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक महासंघ के क्षेत्रीय सचिव डाॅ देवानंद साह की माने तो पेंशन के भुगतान पर ग्रहण लगने से पेंशनरों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. हालांकि पीयू के रजिस्ट्रार डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता की माने तो शिक्षकों का वेतन व पेंशनरों को पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है. मई माह का वेतन व पेंशनरों का पेंशन की राशि राज्य सरकार की ओर से रिलीज नहीं होने की स्थिति में पेंशन नहीं मिल पा रहा है. जैसे जैसे सरकार की ओर से पेंशन की राशि भेजी जा रही है. पेंशनरों को पेंशन भुगतान किया जा रहा है. बिहार राज्य विवि तथा महाविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक महासंघ के क्षेत्रीय सचिव डाॅ देवानंद साह ने विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह से इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने के निवेदन किया गया. उन्होंने जानकारी देने के क्रम में बताया कि एतद् संबंधित संचिका अंतिम रूप से वित्त मंत्री के यहां लम्बित है. पहले जो वित्त विभाग द्वारा आपत्ति की गई थी. उस आपत्ति को शिक्षा विभाग द्वारा निराकरण कर 20 मई को ही पुनः वित्त विभाग को भेज दिया गया था. उन्होंने उम्मीद जताया कि जून माह के प्रथम सप्ताह में यह कार्य निश्चित रूप हो जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

