बलिया बेलौन दिन भर सूरज नहीं निकलने, सर्द भरी पछुवा हवा चलने से तापमान अचानक कम हो जाने से इसका सब से अधिक प्रभाव बच्चे वह वृद्ध व्यक्तियों पर पड़ता है. उक्त बातें कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो सालमारी निवासी डॉ तस्कीन अहमद रेजा ने बताते हुए कहा कि बच्चों को जहां निमोनिया होने का खतरा रहता है. वृद्ध व्यक्तियों में सांस फुलने की समस्या अधिक होती है. यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. अत्यधिक ठंड के दौरान हाई ब्लड प्रेशर वाले को भी ठंड से बचने की जरूरत है. इस दौरान गर्म कपड़ों का प्रयोग करें. घर में अलाव की व्यवस्था हो, गर्म भोजन एवं उबाला हुआ पानी पीने से कुछ हद तक बचा जा सकता है. हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति को नियमित ब्लड प्रेशर की जांच करनी चाहिए. नहाने के दौरान पहले पैर, हाथ, बदन को भिगाना चाहिए. इसके बाद सिर पर पानी डालना चाहिए. तापमान अत्यधिक कम हो जाने के कारण ब्रेन हेमरेज, हार्ट ब्लॉग होने का खतरा सबसे अधिक रहता है. इस तरह के मरीजों को चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

