बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र में लोग कनकनी वाली ठंड से परेशान हैं. ठंड के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शरीर कंपा देने वाली ठंड में राहगीरों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है. अहले सुबह से अचानक ठंड व घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने से मेहनत मजदूरी करने, रिक्शा ठेला चालक व किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. दूसरी ओर शीतलहरी के वजह से पारा लुढ़क गया है. जिससे बूढ़े, बच्चे सभी परेशान हैं. उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजुल हक ने बताया कि ठंड से पूरी तरह आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुखिया हाजी एजाजुल हक ने सीओ आषुतोष मयंक आनन्द से आपदा फंड से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण कराने की मांग बीडीओ प्रेम कुमार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

