मनिहारी नागरिक संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक मनिहारी रेलवे गेट समीप बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने की. नागरिक संघर्ष समिति ने मनिहारी को जिला बनाने की मांग की गयी. नगरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने कहा कि मनिहारी को जिला बनाने का मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल, जिला पदाधिकारी कटिहार, अनुमंडल पदाधिकारी को दी जायेगी. मौके पर सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, डॉ भोला गुप्ता, गणेश पंडित, जय प्रकाश यादव, दीपक देव, नटवर लाल ताती, ज्योतिष, सियाज, आशीष कुमार, अंगद कुमार, युवा समाजसेवी करण मानस आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

