अमदाबाद. प्रखंड के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क के समीप लक्ष्मण मंडल के घर के पास से पीडब्ल्यूडी पक्की सड़क में बलरामपुर गांव तक टी पुल निर्माण को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम ने सांसद तारिक अनवर को ज्ञापन सौंपा है. प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम ने कहा है कि वर्ष 1987 में आयी भीषण बाढ़ में सड़क कटकर ध्वस्त हो गया था. उक्त स्थान पर तालाब बन गया है, अगल-बगल गड्ढे में तब्दील हो गया है. उन्होंने कहा है कि छर्रामारी, बैद्यनाथपुर, गारद टोला, बलरामपुर आदि गांव के लोग लोगों निजी जमीन से आवागमन करते हैं. एक बड़ी आबादी के लिए आवागमन अवरुद्ध है. उन्होंने शीघ्र ही मनिहारी अमदाबाद मुख्य सड़क के समीप पुल नंबर 6 से बलरामपुर तक में टी पुल का निर्माण की मांग की है. उधर नेहरू युवा केंद्र के मोफ्फजल हुसैन ने मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को पत्र देकर उपरोक्त पुल की निर्माण कार्य कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि बैद्यनाथपुर, छर्रामारी, गारद टोला गांव के बड़ी आबादी स्थानीय लोगों की जमीन एवं पगडंडी सड़क से आवागमन करते हैं. वर्ष 1987 से पहले यहां पर सड़क थी, वर्तमान समय में गड्ढे में तब्दील हो गयी है. उन्होंने विधायक को पत्र देकर शीघ्र ही पुल निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

