कटिहार सदर प्रखंड कटिहार अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा का औचक निरीक्षण स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया. निरीक्षण में सभी वर्गों में भ्रमण करते हुए बीडीओ ने वर्ग अष्टम में चित्रांकित सुंदर शैक्षणिक पोस्टर से संबंधित बच्चों से प्रश्न पूछे जाने पर बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया. वर्ग सप्तम् में वर्ग शिक्षिका रेणु कुमारी के समक्ष उनके वर्ग कक्ष में विज्ञान विषय से संबंधित सुंदर चित्रांकित शैक्षिक पोस्टर से संबंधित प्रश्न बच्चों से पूछा. पर मात्र एक छात्र जवाब दिया. अन्य छात्र जवाब नहीं दे पाए. बच्चों द्वारा जवाब नहीं दिए जाने पर बीडीओ ने शिक्षिका रेणु कुमारी की शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति निष्क्रियता व्यक्त करते हुए सचेत किया. निरीक्षण में यह भी पाया कि शिक्षकोपस्थिति पंजी में दो शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज नहीं था. दोनों शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे और ई-शिक्षकोष पर भी ससमय उपस्थिति दर्ज पाया गया. यह दोनों शिक्षक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य कर रहे थे.औचक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के अन्य अभिलेख, स्वच्छता, सजावटी पौधों द्वारा की गयी विद्यालय प्रांगण की साजोसज्जा एवं विद्यालय की अच्छी सुदृढ शैक्षणिक व्यवस्था देख खुशी व्यक्त कर प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा के कार्यो की सराहना की. बीडीओ ने प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक-शिक्षिका को और अधिक बच्चों के प्रति समर्पित रहकर शैक्षणिक कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिका को भी अच्छे शैक्षणिक गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

