कटिहार अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की कटिहार शाखा ने संविधान दिवस समारोह में आंबेडकर चौक स्थित परिषद के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया. अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कहा कि संविधान के रचयिता कई प्रबुद्ध एवं विद्वान लोगों के द्वारा किया गया. तत्पश्चात इस संविधान को अंगीकार किया. परिषद के अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 26 नवंबर को भारत गणराज्य में संविधान को अंगीकार किया. अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद संविधान को अंगीकार किया. समय-समय पर आवश्यक संशोधन भी किए गये. कई संशोधन की आवश्यकता और है. परिषद के सदस्य स्वाति साकेत में कही कि भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है. हम अपनी बातों को स्वच्छंद रूप से संविधान के दायरे में रहकर रखते हैं. संविधान हमें इसकी इजाजत देता है. अधिवक्ता रंजीत सिंह ने कही कि लोकतांत्रिक मूल्यों में रहकर हमें संविधान ने जो अधिकार दिए हैं. उसका हमें खुलकर समर्थन करना चाहिए.परिषद के निर्मल कुमार झा, विनोद कुमार पोद्दार, साधना सिंह, सुनीता कुमारी, विमलेश्वरी कुमारी, संतोष कुमार सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, धर्मवीर गोस्वामी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

