आजमनगर शादीशुदा नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार होने के बाद ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गयी. ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को लेकर पंचायत बुलाये जाने के बाद पंचायत में जब मामला का समाधान नहीं हो सका तो प्रेमी जोड़े को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आजमनगर पुलिस ने प्रेमी जोड़ी के साथ पूछताछ के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रेमी कैसर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि जलकी पंचायत के ठट्ठा निवासी कैसर आलम, पिता जाहिद को पोक्सो एक्ट के आरोप में कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है