28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम से फर्जी निकासी मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फलका पुलिस ने एटीएम से फर्जी निकासी मामले में पूर्णिया जिले के डुमरा ग्राम थाना अकबरपुर निवासी सह अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फलका. फलका पुलिस ने एटीएम से फर्जी निकासी मामले में पूर्णिया जिले के डुमरा ग्राम थाना अकबरपुर निवासी सह अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया है. जानकारी हो कि गौरी शंकर पोद्दार ग्राम रहटा, फलका, कटिहार निवासी ने अपरिचित व्यक्ति के विरुद्ध आठ मार्च 2020 को फलका थाना में एक आवेदन देकर कांड दर्ज कराया था. उन्होंने अपने आवेदन में जिक्र किया कि दिनांक सात मार्च 2020 को 12:15 के करीब मैं अपने पिताजी के नाम से पंजाब नेशनल बैंक के निर्गत एटीएम को लेकर उत्तर ग्रामीण बैंक स्थित इंडिया एटीएम के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से रुपए निकासी के लिए गया हुआ था. 4-5 बार लगातार एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के बाद भी जब रुपए की निकासी नहीं हुई तो पीछे खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे कहा देखें एटीएम में ट्राई करके देखूं कि रुपए की निकासी क्यों नहीं हो रही है. उसने मेरा एटीएम लेकर एक दो बार ट्राई किया. पर कोई निकासी नहीं हुई. तत्पश्चात् कैंसिलेशन का बटन दबाकर हम दोनों वहां से चले गये. मात्र 20 मिनट के बाद ही मेरे मोबाइल पर रुपए निकासी का मैसेज आने लगा. मैं तुरंत पीएनबी बैंक जाकर तत्कालीन शाखा प्रबंधक को सूचित किया. शाखा प्रबंधक ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत एटीएम कार्ड को लॉक कर दिया. तब-तक उक्त अकाउंट नंबर से 49316 रुपए की निकासी हो चुकी थी. मामले में गौरी शंकर पोद्दार के आवेदन के आलोक में तत्कालीन थानाध्यक्ष फलका ने कांड दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मामले की तहकीकात में सुंदरम कुमार सिंह पिता रामविलास प्रसाद सिंह ग्राम डुमरा थाना अकबरपुर जिला पूर्णिया निवासी की संलिप्तता पायी गयी है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel