आबादपुर बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत में संपन्न कराये गये पैक्स उपचुनाव में तबस्सुम आरा पति शाहनवाज आलम को विजयी घोषित किया गया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुस्ताक आलम को 154 मतों से पराजित किया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिओम शरण ने कहा, उपचुनाव में तबस्सुम आरा को कुल 329 तथा मुस्ताक आलम को कुल 175 मत प्राप्त हुए हैं. शनिवार की देर रात घोषित परिणाम के पश्चात समर्थकों संग खुशी का इजहार करते हुए नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत वासियों ने जो उन पर भरोसा जताया है. उसे शत प्रतिशत सही साबित करने का वे प्रयास करेंगी. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को अब्दुल मालेक, फारुक, शकील, इबरार आलम, अनवार, खुर्शीद आलम, महबूब, पुतुल दास, सुबोध दास, जयप्रकाश दास, बाबूल आचार्य, नरेन्द्र दास, जैनुद्दीन, मिन्हाज, फरीद, सहदेव राय, शहादत हुसैन, रहमान, मंटू, जुमार अली, शमशाद, अनसूर, हरिपद शर्मा, विश्वनाथ रविदास, तापस पाल, सोएब, साबीर, सहजादा, रज्जाक, नाजिमूल ने बधाइयां दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है