कटिहार से हुबली के लिए आज खुलेगी स्पेशल ट्रेन कटिहार कटिहार रेल डिवीजन से कुल आठ समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन से चार समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसमें ट्रेन नंबर 05736 कटिहार से अमृतसर 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. यह ट्रेन 21:00 बजे कटिहार से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से अमृतसर के लिए 6 फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 09190 कटिहार से मुंबई 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी. यह ट्रेन 12:15 बजे कटिहार से खुलेगी. कटिहार से कोल्हापुर के लिए 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 18:10 बजे कटिहार से खुलेगी. यह ट्रेन कोल्हापुर के लिए तीन फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 07326 कटिहार से हुबली के लिए 12 अप्रैल से 3 मई तक चलेगी. यह ट्रेन प्रति शनिवार 14:30 बजे कटिहार से रवाना होगी. यह ट्रेन कटिहार से हुबली के लिए चार फेरे लगायेगी. फारबिसगंज से वाया कटिहार होकर उदयपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से परिचालित है. यह ट्रेन प्रति गुरूवार फारबिसगंज से 9:00 बजे खुलेगी. 10 अप्रैल से 1 मई तक में चार फेरे लगायेगी. जबकि कटिहार रेल मंडल के एनजेपी से तीन समर स्पेशल ट्रेन परिचालित है. जिसमें ट्रेन नंबर 04653 एनजेपी से अमृतसर एनजेपी से 11 अप्रैल से 23 मई तक प्रत्येक शुक्रवार चलेगी. यह ट्रेन एनजेपी से 6:45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन एनजेपी से सात फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 030 28 एनजेपी से हावड़ा 10 अप्रैल से 8 मई तक प्रत्येक गुरूवार एनजेपी से 12:45 बजे हावड़ा के लिए खुलेगी. यह ट्रेन हावड़ा का पांच फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 05742 एनजीपी से अयोध्या कैंट के लिए भेज 18 मई से 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार 13:40 बजे एनजेपी से अयोध्या के लिए रवाना होगी. यह समर स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए सात फेरे लगायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

