36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ग्रेजुएशन डे का आयोजन कर छात्रों को किया गया पुरस्कृत

ग्रेजुएशन डे का आयोजन कर छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Audio Book

ऑडियो सुनें

मनिहारी नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में ग्रेजुएशन डे का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. शैक्षणिक सत्र 2024/25 के वार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल प्रकाशन तथा वार्षिक खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पारितोषिक वितरण ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया. शिक्षिका स्वेता कुमारी के नेतृत्व में ग्रेजुएशन परेड का आयोजित किया गया. ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन का उद्घाटन स्कूल प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय, प्राचार्य बोध कुमार सिंह व न्यासी डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संयोजन उप प्राचार्य जय नारायण राय ने किया. प्रबंधक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय ने सफल छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी. कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप पूरे मनोयोग से प्रयास करें. आगामी सत्र में सफलता का परचम आपके हाथों मे होगा. प्राचार्य बोध कुमार सिंह ने परीक्षाफल घोषित किये. नर्सरी ए में प्रथम दित्य कुमारी, द्वितीय बीट्टू कुमार, तृतीय पीयुष पाण्डे, नर्सरी बी में प्रथम सोफ़िया प्रवीण, द्वितीय मारिया प्रवीण तथा तृतीय ऋषाभ कुमार, केजी वन ए में प्रथम जयस चौधरी, द्वितीय जयरा कफ़िल तथा तृतीय कुञ्ज गुप्ता, केजी वन बी में प्रथम आर्यन कुमार चौधरी, द्वितीय दुर्गा कुमारी तथा तृतीय शिवांश कुमार केजी टू ए में प्रथम अमित कुमार, द्वितीय प्रणिका प्रकाश तथा तृतीय तान्या सिंह तरुण, केजी टू बी में प्रथम ओम कुमार पाण्डे, द्वितीय पूजा कुमारी तथा तृतीय प्रिन्स कुमार, स्टेंडर्ड वन ए में प्रथम राज कुमार पाण्डेय , द्वितीय अवनी रोय, तृतीय पल्लवी कुमारी, स्टेंडर्ड वन बी प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय अस्वीन रोय तथा तृतीय प्रिया कुमारी, स्टेंडर्ड टू ए में प्रथम कृति कुमारी, द्वितीय सुमुख शर्मा तथा तृतीय रिषु राज, स्टेंडर्ड टू बी में प्रथम सुभाष द्वितीय हर्ष कुमार तथा तृतीय शिवन्या राज, स्टेंडर्ड थ्री ए में प्रथम समायरा खान, द्वितीय प्रकृति तिवारी , तृतीय तिस्ता राय, स्टेंडर्ड थ्री बी में प्रथम सुमित कुमर, द्वितीय अनुज कुमार तथा तृतीय शोर्या कुमार, स्टेंडर्ड फोर में प्रथम अलीन जहां, द्वितीय आन्या प्रकाश तथा तृतीय अरीबा जहां, स्टेंडर्डफाइव ए’ में प्रथम जियान कफील, द्वितीय स्नेहा कुमारी तथा तृतीय प्रीति कुमारी, वर्ग स्टेंडर्ड फाइव बी में प्रथम प्रणव कुमार, द्वितीय प्राची कुमारी तथा तृतीय अंकित कुमार,स्टेंडर्ड सिक्स में प्रथम सिद्धार्थ् कुमार, द्वितीय गौतम कुमार एवं तृतीय रव्यांशु कुमार वर्ग स्टेंडर्ड सेवन में प्रथम तनिष्का चौधरी, द्वितीय कुणाल कुमार, तथा तृतीय शान्तनु कुमार यादव तथा स्टेंडर्ड एइट में प्रथम समर कुमार दीप, द्वितीय राजेश कुमार तथा तृतीय प्रिन्स कुमार ने प्राप्त किया है. इन छात्रों को मेडल व प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रदान किया गया. मौके पर उपप्राचार्य जयनारायण राय, शिक्षक विजय राय, रूमा गुहा, मधुमिता गुप्ता, स्वेता कुमारी, अजय राय, नवीन कुमार सिन्हा, वैशाली कुमारी, विजय कुमार परिहार, मुकेश कुमार यादव, पीयुष कुमार, प्रीति कुमारी, सबीना खातून, प्रिया कुमारी, अंचल कुमारी, आशुतोष कुमार वर्मा, आनम परवीन, मनीष कुमार, आयुष कुमार, बिरबल कुमार सिंह, राज कुमार यादव, अमित कुमार मिर्धा समेत शिक्षा विद व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel