20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेबसाइट में तकनीक समस्या से छात्रों को उठानी पड़ रही परेशानी

वेबसाइट में तकनीक समस्या से छात्रों को उठानी पड़ रही परेशानी

– परीक्षा फॉर्म सत्यापन के बाद पेमेंट नहीं कटने से दिन भर चक्कर लगाते रहे छात्र – तीस जून से परीक्षा, ऊहापोह की स्थिति बरकरार कटिहार चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने को पीयू की ओर से दिये गये अवसर का लाभ छात्र- छात्राओं को नहीं मिल पाया. ऐसा इसलिए कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिये गये वेबसाइट का लिंक दिन भर नहीं खुला. जिस वजह से परीक्षा फॉर्म सत्यापन कराकर भी छात्रों में ऊहापोह की स्थिति बरकरार रही. छात्र कैफे से लेकर कॉलेज के काउंटरों का चक्कर लगाने को विवश रहें. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया की ओर से यूजी सत्र 2023-27 के फोर्थ सेमेस्टर और पीजी के 2024-26 का परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा-प्रपत्र सत्यापन और परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर तिथि 24 से 25 जून तक विस्तारित की गई थी. लेकिन बीते दो दिनों से अभी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल के परीक्षा साइट पर अभी तक हजारों छात्रों को साइट नहीं खुलने से छात्रों में परेशानी और आक्रोशित हैं. छात्र जब महाविद्यालय जाते हैं तो छात्रों को सत्यापन के लिए कई घंटों तक लाइन में लगकर परेशानी का सामना करना पड़ा. विवि वेबसाइट का लिंक फेल रह रहा. कॉलेज में परीक्षा फॉर्म सत्यापन कराकर छात्र भटक रहें. जिन छात्रों का कल शाम से सत्यापन हुआ है वे भी भटकते नजर आयें. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को और महाविद्यालय प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना कई बार फोन से परीक्षा नियंत्रक अरविंद वर्मा को दिया गया. उनलोगों ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तार करने की मांग की. साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट की तकनीकी समस्या को सुधार करें अन्यथा छात्र हित के लिए छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel