10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू खनन पर सख्ती, बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू खनन पर सख्ती, बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

– दो लाख, तीन हजार, 738 रुपये का चलान काटा गया बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर रोक को पुलिस ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया.थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने के बाद दोनों ट्रैक्टर मालिकों पर कुल दो लाख, तीन हजार, 738 रुपये का चलान काटा. जिला खनन कार्यालय को दी गयी. जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक ट्रैक्टर पर एक लाख एवं खनिज मूल्य एक हजार आठ सौ 69 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया. अवैध खनन में संलिप्त लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू और मिट्टी खनन से सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंचती है. पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ता है. अनियंत्रित खनन से भू-क्षरण, जलस्तर में गिरावट और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel