गैप डिफेंस स्कूल में कहानी प्रतियोगिता का आयोजन
बलिया बेलौन. गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर की ओर से समग्र शिक्षा, मूल्यों, आत्मविश्वास व बेहतर संचार कौशल को बढ़ावा देने, विजन व मिशन के तहत छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के डायरेक्टर जावेद आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम स्कूल के उस उद्देश्य को मजबूत करता है, जिसके अनुसार छात्रों में शुरू से ही रचनात्मकता, नैतिकता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अनवारुल हक, डॉ टुकलु कृष्ण सिंह, अभिभावकों के स्वागत से हुई. निदेशक जावेद आलम, प्राचार्या डॉ तहसीन फातमा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टोरी टेलिंग बच्चों में कल्पनाशक्ति, भाषण कौशल, आत्मविश्वास और सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है, जो गैप डिफेंस स्कूल के मिशन की मुख्य भावना है. 18 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. अपनी अपनी कहानियों के माध्यम से अद्भुत अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास का परिचय दिया. किसी ने नैतिक कहानियों के माध्यम से सीख दी, तो किसी ने साहस और मानवीय मूल्यों को प्रस्तुत किया. बच्चों की आवाज, प्रस्तुति शैली और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया. छात्रों को तैयार करने में सहायक शिक्षिका श्रेय कुमारी, साक्षी कुमारी, पद्मिनी कुमारी, सुमैया फातिमा की मेहनत विशेष रूप से सराही रही. पुरस्कार वितरण समारोह में आयशा, आफिया, शमस नूर, आलिया, कृष्णा, नफिस, नीरज, केतन, आक़िब, अनाया, सबा, कृष्णा, शिजा, भगारथ, अर्हान, रिजवाना, यांश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस सफलता पर सभी ने छात्रों को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

